पेट्रोलियम राजभाषा शील्‍ड – एचपीसीएल का नया कीर्तिमान


हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को वर्ष  2017- 18 में सर्वश्रेष् राजभाषा निष्पादन के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की पेट्रोलियम राजभाषा शील् प्रथम  पुरस्कारसे सम्मानित किया गया है।

माननीय सचिव - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैसडॉ. एम. एम. कुट्टी ने एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री मुकेश कुमार सुराणा को ‘पेट्रोलियम राजभाषा शील्  देकर सम्मानित किया। पेट्रोलियम राजभाषा शील् सम्पूर्ण तेल उद्योग में राजभाषा कार्यान्वयन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रदान की जाती है। इस अवसर पर सचिव-पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस ने पेट्रोलियम राजभाषा शील् प्राप्त करने में सराहनीय योगदान के लिए हमारे प्रमुख-राजभाषा श्री राम विचार यादव को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

Mumbaikars kick off “Clean Shores” Drive at Versova Beach

सभी माओं को सुष्मिता सेन का संदेश: अब 'हाँ' अधिक बार कहिये

Oman Tourism Launches New “www.experienceoman.com” website